Sanchayani

Title :Business Tips : 1


Blogger :आराध्य


SUbject :Business - Basic concepts



likes:4 dislike:0


नमस्कार दोस्तों,
आज में आप सभी को व्यापार(Business) से जुडी हुई कुछ जरुरी बातें बताने जा रहा हूँ| उम्मीद है आपके काम आएँगी और आपको पसंद आएँगी |

आज के इस आधुनिक समय में एक कामियाब business चलने के लिए दो चीज़ो का ताल-मेल बिठाना सबसे ज्यादा जरुरी हैं |

1. गुणवत्ता (Quality )
2. उत्पादन क्षमता (Quantity )

1. गुणवत्ता (Quality) : मतलब आपके माल (product ) का सवभाव |
2. उत्पादन क्षमता (Quantity) : अर्थात की आप किसी निश्चित समय मे कितना माल (product) उत्पन कर सकते हैं |

ये दोनों ही एक - दूसरे पर आधारित होती हैं और एक दूसरे पर प्रभाव भी डालती हैं | यदि हम उत्पादन बढ़ाते हैं तो गुणवत्ता का स्तर कम हो जाता है | और यदि हम गुणवत्ता का स्तर बढ़ाते हैं तो उत्पादन क्षमता गिर जाती है |
ऐसे में समझदारी इस ही मे है की हमे जरुरत और बाजार की मांग के आधार पर अपने product को अलग-अलग वर्गों में बाँट देना चाहिए , ताकि जिसकी जैसी जरुरत हो , उसको वैसा माल (product) दिया जा सके |
ये Tip आप हर प्रकार के व्यापार में उपयोग मे ला सकते हैं चाहे वो सब्जी हो , कपडे हो या online websites.

उद्धरण के लिए : मान लीजिये आप online websites बनाते हैं तो भी आप एक ही website हर एक को नहीं बनाके दे सकते | हर किसी को जरुरत क अनुसार अलग -अलग website चाहिए हो सकती है | तो ऐसी स्थिति में आप निम्लिखित चीज़ो के आधार पे website के लिए वर्ग बना सकते हैं | :
१. जरुरत/उद्देश्य
२. समय ( काम ख़तम करने के लिए लगने वाला समय )
३. भौतिक लागत (सर्वर , तार इत्यादि में लगने वाला पैसा)
४. मेहनताना
५. तकनीक
६. अतरिक्त सेवाएं

ऐसा करने से आप अपने अधिक से अधिक ग्राहकों को उनके जरुरत के अंसार website बना कर प्रदान कर पाएंगे और उचित मूल पा सकेंगे |
आशा करता हूँ आपको मेरा ये लेख पसंद आया होगा |

धन्यवाद |