Sanchayani

Title :Mountain Man


Blogger :पूजा


SUbject :'Mountain Man' दशरथ मांझी



likes:2 dislike:0


बिहार के गया में जन्मे दशरथ मांझी बहुत गरीब परिवार से थे। सही समय पर डॉक्टरी सहायता नहीं मिल पाने के कारन पत्नी फाल्गुनी देवी का निधन कम उम्र में हो गया था। तभी मांझी ने अकेले ही गेहलौर पहाड़ काट कर रास्ता बनाना शुरू किया। 22 साल बाद मांझी का सपना पूरा हुआ, उसने उस पहाड़ी की छाती चीर के 360 फुट लम्बा, 25 फुट गहरा और 30 फुट मीटर चौड़ा रास्ता बना डाला। पर्वत तोड़ने के बाद शहर से गांव तक की 70 KM दूरी केवल 7 KM रह गयी ।

युवा देश बुलन्द हौसले वाले 'पर्वतपुरुष' दशरथ मांझी को भावभीनी श्रद्धांजलि देता है।